Wednesday, January 7, 2015

Do I Have A Girlfriend?

I don't know what to reply when people ask me whether I have a girlfriend (singular) or not. What kind of question is that supposed to be? How can one have only one girlfriend (singular) and doesn't everyone have girlfriends (plural) (with the exception of those who live in extremely conservative society)?

Being a man of semantics, I understand the term "girlfriend" as a friend who happens to have XX chromosomal makeup and nothing more than that, but obviously people doesn't mean that and what they mean to ask is that whether I have a girl (a person with XX chromosomal makeup) who is my friend just because she is a girl or, in other words, just because of her chromosomal makeup.

I fail to understand how and when the meaning of the term "girlfriend" changed from "a friend who happens to have XX chromosomal makeup" to "a friend just because of her XX chromosomal makeup" and how chromosomal makeup of a person plays a driving role in making friendship with others. Whatever the meaning of the term "girlfriend" may be, I fail to understand how the very question that whether I have a girlfriend or not is a "soup question" and if ain't a "soup question" then how does that bother that person, and if it doesn't bother that person then what is the pointing of raising such questions?


~Caritas, Lux et Varitas;
The Unknown Poet.

Sunday, January 4, 2015

Kavi Ki Kavita

कविता एक नशा है,
जिसने कवि को इस हद तक कशा है,
कि कवि बिन इसके सांस भी नहीं ले सकता,
और बिन तुकांत कवि एक शब्द भी नहीं कह सकता।

कविता कवि का एक मात्र सहारा है,
कविता उसका जग सारा है,
बिन कविता कवि का आलिशान महल जैसे एक खंडर है,
बिन कविता कवि जैसे एक बन्दर है।

कविता से कवि का जग रोशन है,
कविता उसका अनमोल धन है,
बिन कविता कवि का जीवन अधूरा है,
कविता से कवि का संसार पूरा है।

कविता शब्दों का एक जाला नहीं,
कविता कवि द्वारा बड़े चाव से पिरोई हुई शब्दों की एक माला है,
कविता परमात्मा का कोई खेल नहीं,
कविता कवि की भावनाओ का एक मेल है।

कविता कवि की ज़िन्दगी है,
कविता उसकी बन्दिगी है,
कविता से कवि को कोई बंधन नहीं,
कविता के अलावा कवि का कोई संभंध नहीं।

कविता कवि की बंदिनी है,
कविता उसकी जीवन संगिनी है,
कविता जो कवि की रचना है,
उसी से उसकी अर्चना है।

कविता कवि की खाली कल्पना नहीं,
कविता उसकी अल्पना भी है,
कविता कवि का वज़ूद है,
कविता उसका सूद-भूड़ है।

कविता कवि के जीवन की वजह है,
बिन कविता कवि का जीवन जैसे एक सजा है,
कविता कवि का अंश है,
और कविता ही कवि है।

~स्नेह, प्रकाश और सत्य;
एक अज्ञात कवि। 

Saturday, January 3, 2015

Shradhanjali

उंगुली पकड़ कर चलना शिखलाया,
हाथ पकड़ कर राह दिखलाया,
जीवन के हर क्षेत्र में 
उन्होंने हमे अग्रणी बनाया। 

जीवन मृत्यु के परम सत्य को
कौन आज तक समझ पाया,
और इस अभेद चक्र को 
कौन आज तक भेद पाया। 

जीवन जो प्रारम्भ हुआ 
उसका तोह अंत जाना था ,
और परम सत्य में उसको 
एक दिन विलीन हो जाना था। 

वह प्रकाश जिससे हमारे संसार में हमेशा रौशनी बानी रही,
उस प्रकाश की आज हम सबको कमी खल रही,
हम आशा करते है की वह प्रकाश एक तारा बने,
जो इस अंधकार में जगमगाते हुए सदा हमे राह दिखाए। 

~ स्नेह, प्रकाश और सत्य;
एक अज्ञात कवि।